बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahatma Gandhi's statue damaged in Canada
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (09:26 IST)

कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, भारत ने जताया कड़ा विरोध

mahatma gandhi
नई दिल्ली।। कनाडा कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। यहां के रिचमंड हिल में विष्णु मंदिर में स्थित महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को तोड़ दिया गया है। टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास और ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने घटना की निंदा की।
 
कनाडा के टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि 'हम रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से व्यथित हैं। बर्बरता के इस आपराधिक, नफरत से भरे इस घटना ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है।'
 
जानकारी के अनुसार कनाडा के रिचमंड हिल में विष्णु मंदिर में स्थित महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को बुधवार को तोड़ दिया गया। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा कि वे इस घटना की हेट क्राइम के रूप में जांच कर रहे हैं। मंदिर के अध्यक्ष बुद्धेंद्र दूबे ने बताया कि प्रतिमा को 30 साल से अधिक समय पहले स्थापित किए जाने के बाद से कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में मिले 20,000 से ज्यादा मरीज, संक्रमण दर बढ़कर 5.10 हुई