मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Madhya Pradesh connection of CDS General Bipin Rawat,
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (18:32 IST)

मध्यप्रदेश के दामाद थे CDS जनरल बिपिन रावत, शहडोल की रहने वाली थीं पत्नी मधुलिका रावत

मध्यप्रदेश के दामाद थे CDS जनरल बिपिन रावत, शहडोल की रहने वाली थीं पत्नी मधुलिका रावत - Madhya Pradesh connection of CDS General Bipin Rawat,
तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS बिपिन रावत समेत सेना के 14 अफसरों को ले जा रहा MI-17 V-5 हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद देश सदमे में है। हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई है।

हेलिकॉप्टर हादसे के बाद मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर है। दरअसल CDS जनरल बिपिन रावत का मध्यप्रदेश से गहरा नाता था और वह मध्यप्रदेश के दामाद थे। बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत शहडोल की रहने वाली थी। चीफ आफ द डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की ससुराल मध्यप्रदेश से शहडोल जिले के सोहागपुर में है। मधुलिका रावत कांग्रेस से विधायक रह चुके कुँवर मृगेन्द्र सिंह की बेटी थी। हादसे की सूचना के बाद सोहागपुर में लोग दुखी है।
हादसे की सूचना के वक्त भोपाल में मौजूद मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन ने बताया कि सेना की तरफ से उनको दिल्ली आने के लिए कहा गया है और वह सपरिवार दिल्ली जा रहे है। यशवर्धन बताते है कि मंगलवार को ही उनकी बहन मधुलिका से फोन पर बातचीत हुई थी।
वहीं करीब 8 दिन पहले उनकी जीजा सीडीएस बिपिन रावत से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने जनवरी में शहडोल आने का कहा था। गौरतलब है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका सिंह सैनिकों के परिवार के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाली संस्था की अध्यक्ष भी थी।