शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. M. Karunanidhi, AIADMK chief, Narendra Modi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (15:10 IST)

बीमार करुणानिधि से मिलने पहुंचे सभी दलों के नेता, मोदी ने की जल्दी स्वस्थ होने की कामना

बीमार करुणानिधि से मिलने पहुंचे सभी दलों के नेता, मोदी ने की जल्दी स्वस्थ होने की कामना - M. Karunanidhi, AIADMK chief, Narendra Modi
चेन्नई। बुखार से पीड़ित एम. करुणानिधि से मिलने के लिए विभिन्न दलों के नेता शुक्रवार को उनके आवास पर पहुंचे। मूत्रनलिका संक्रमण के कारण बुखार से जूझ रहे 94 वर्षीय द्रमुक प्रमुख के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, थिरू एमके स्टालिन और कनिमोईजी से बातचीत की। कलैंग्नार करुणानिधिजी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की।


प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मैं उनके जल्दी स्‍वस्‍थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। अपने नेता से मिलने आ रहे द्रमुक कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए गोपालपुरम स्थित करुणानिधि के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करुणानिधि का इलाज कर रहे कावेरी अस्पताल ने कल रात की बुलेटिन में कहा था, उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आई है।
एमडीएमके प्रमुख वाइको, तमिलनाडु भाजपा प्रमुख तमिलिसाई सुन्दरराजन और तमिझागा वाझवुरिमाई कात्ची नेता वेलमुरूगन करुणानिधि से मिलने उनके आवास पर गए और परिवारजन तथा द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। बाहर से आने वाले लोगों को फिलहाल करुणानिधि से मिलने की अनुमति नहीं है। करुणानिधि अक्‍टूबर, 2016 से ही बीमार चल रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्र प्रदेश के लिए मांगा विशेष दर्जा, टॉवर पर चढ़ा