शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 5 october
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (15:34 IST)

Live Updates : लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग

Live Updates : लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग - Live Updates : 5 october
नई दिल्ली। मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी मामले में NCB की पूछताछ, लखीमपुर मामला, लखनऊ में पीएम मोदी समेत इन खबरों पर रविवार को रहेगी सबकी नजर...


03:33 PM, 5th Oct

03:33 PM, 5th Oct
-केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक समाचार चैनल से कहा कि बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो इस्तीफा दे दूंगा।

02:29 PM, 5th Oct
-लखीमपुर में 4 किसानों की मौत का मामला : मृतक किसानों के परिवारों ने अंतिम संस्कार से मना किया।
-मृतक किसानों के परिवारों ने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग।

02:27 PM, 5th Oct
-एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल धरने पर बैठे।
-सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है।

02:25 PM, 5th Oct
-कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तार सोमवार सुबह 4:30 बजे से दिखाई गई है।
-प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151 के तहत हुई कार्रवाई।

01:04 PM, 5th Oct
-पीएम मोदी ने कहा कि जो घर दिए गए उनमें से 80 प्रतिशत महिलाओं के नाम पर।
-50 लाख से ज्यादा घर गरीबों को सौंप चुके हैं।
-3 करोड़ गरीब परिवार लखपति बन गए।
-अब 22 वर्ग मीटर से छोटा घर नहीं बनता।
-अब नए घर में बनेगी दिवाली और छठ।
-हमारी अर्बन प्लानिंग भी राजनीति का शिकार हुई।

12:12 PM, 5th Oct
-पीएम मोदी ने लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया।
-नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाभी।
-इस अवसर पर पीएम मोदी ने की पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से बात।

11:50 AM, 5th Oct
रॉबर्ट वाड्रा का पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला। कहा- प्रधानमंत्री लखनऊ आए, लेकिन लखीमपुर नहीं गए।

11:46 AM, 5th Oct
-सीतापुर में पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

11:03 AM, 5th Oct
-पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। यूपी को देंगे 4,737 करोड़ की 75 योजनाओं की सौगात।
-वे यहां 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे।

08:28 AM, 5th Oct
-सीतापुर में गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, यहां प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है।
-कल देर रात लखीमपुर खिरी जा रही प्रियंका को यहां हिरासत में रखा गया है।
-लखीमपुर खीरी में शांति नहीं सन्नाटा पसरा है, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाकर्मी

08:27 AM, 5th Oct
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में उत्तरप्रदेश को 4737 करोड़ की 75 योजनाओं की सौगात देंगे। वे यहां 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे।
-इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित होंगे।

08:27 AM, 5th Oct
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा क्रूज पर छापेमारी के मामले में गिरफ्तार एक ड्रग्स पैडलर से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
-इस रेव पार्टी के लिए डार्क नेट के जरिए ड्रग्स खरीद गए। पेमेंट भी बिटकॉइन से लिया गया था।
-इस बीच NCB ने क्रूज पर रेव पार्टी के मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार। इनमें से एक व्यक्ति पार्टी के दौरान क्रूज पर मौजूद था। दोनों को आज अदालत में पेश किए जाएगा।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, तय सीमा से ज्यादा लोग कर सकेंगे चार धाम यात्रा