प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे तीसरे कार्यकाल में पहली बार मन की बात करेंगे। कार्यक्रम में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। फरवरी में प्रसारित आखिरी मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में तीन महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। पीएम ने कहा था कि मन की बात रुक रहा है, देश की उपलब्धियां नहीं रुक रहीं।
#WATCH गुजरात: भारत के दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर वडोदरा में लोगों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/yH3cR8WvrK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
PM Narendra Modi spoke to the Indian Cricket Team on the phone today and congratulated the entire team. He congratulated Rohit Sharma for his splendid captaincy and appreciated his T20 career. He lauded Virat Kohli for his innings in the final as well as his contribution to… pic.twitter.com/hoDgWVt8Cj
— ANI (@ANI) June 30, 2024