• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 17 april
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (12:25 IST)

Live : सूर्य की किरणों से रामलला का सूर्याभिषेक, अयोध्या में दिखा दिव्य नजारा

ram lala surya tilak
Live Updates : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब। दोपहर 12 बजे हुआ श्री रामलला का 'सूर्य तिलक'। रामनवमी पर 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। पल पल की जानकारी...


12:17 PM, 17th Apr
सूर्य की किरणों से रामलला का सूर्याभिषेक, अयोध्या में दिखा दिव्य नजारा। असम में पीएम मोदी ने लगाए जय श्री राम के नारे।

11:59 AM, 17th Apr
कुछ ही देर में अयोध्या में होगा रामलला के सूर्य तिलक।

11:33 AM, 17th Apr
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस श्री राम नवमी की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!'
 
उन्होंने कहा, शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय-जय श्री राम!

10:55 AM, 17th Apr
श्रृंगार हॉट से हनुमानगढ़ी मार्ग पर हादसा, भक्ति पथ पर गिरा शो लाइट का ऐंगल, ऐंगल की चपेट में आने से महिला घायल, आनन फानन में थाना राम जन्मभूमि प्रभारी ने पहुंचाया श्री राम अस्पताल, महिला खतरे के बाहर।
जर्जर पोल और अस्थाई छाजन को देखते हुए भक्ति पथ का श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी का मार्ग किया गया बंद।
हनुमानगढ़ी चौराहे से अब हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है।

09:10 AM, 17th Apr
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।

08:27 AM, 17th Apr
रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे। सुबह 3.20 मिनट से रामलला में दर्शन प्रारंभ हो गए। सरयू स्नान के लिए भी उमड़ी भीड़।

08:15 AM, 17th Apr
बुधवार को रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी और दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका 'सूर्य तिलक' संभव हो सकेगा। भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य किरणें 12 बजकर 16 मिनट पर करीब पांच मिनट तक पड़ेंगी, इसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की गई है।
 
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि सूर्य तिलक के दौरान, भक्तों को राम मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगभग 100 एलईडी और सरकार द्वारा 50 एलईडी लगाई जा रही हैं। जो रामनवमी समारोह को दिखाएगा, लोग जहां मौजूद हैं वहां से उत्सव देख सकेंगे।


08:13 AM, 17th Apr
देश में आज पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और त्रिपुरा में चुनावी रैली करेंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। मतगणना 4 जून को होगी। 
ये भी पढ़ें
UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, मेरा सपना हुआ साकार