• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lieutenant Governor Manoj Sinha's statement regarding terrorism in Kashmir
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (22:50 IST)

कश्मीर में आतंकवाद मृत्युशैया पर : मनोज सिन्हा

Lieutenant Governor Manoj Sinha
Lieutenant Governor Manoj Sinha's statement regarding terrorism : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और घाटी में आतंकवाद अपनी मृत्युशैया पर है।
 
सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस हमले में पांच सैनिक मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने घाटी में शांति भंग करने के प्रयासों के लिए ‘हमारे पड़ोसी’ को दोषी ठहराया। उनका इशारा स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की ओर था।
 
सिन्हा ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम ऐसी हिंसा की निंदा करते हैं। हमारा पड़ोसी घाटी में शांति भंग करने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है, लेकिन यह सब व्यर्थ है, क्योंकि कश्मीर में आतंकवाद मृत्युशैया पर है। उन्होंने यहां कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सुरक्षा स्थिति पहले की तुलना में काफी हद तक बेहतर हुई है।
 
चैंबर के सदस्यों के कुछ सवालों का जवाब देते हुए सिन्हा ने यह भी कहा, कश्मीर में सुरक्षा स्थिति बंगाल की तुलना में बेहतर है। हालांकि बाद में जब उनकी इस टिप्पणी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मेरी टिप्पणी को राजनीतिक रूप से तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि मेरे कहने का मतलब था कि कश्मीर में सुरक्षा स्थिति बंगाल जितनी ही अच्छी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
J&K में LOC पर सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत, खुफिया नेटवर्क हो मजबूत : विशेषज्ञ