संबित पात्रा के पास पहुंचा क्रिश्चियन मिशेल का पत्र, जल्द होगा रोम और रागा की कहानी का खुलासा
नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को दावा किया कि उसके पास अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल द्वारा लिखा गया एक पत्र है, जिससे 'रोम और रागा की कहानी' का खुलासा होता है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में मिशेल के इस पत्र को पढ़ कर सुनाया। इस पत्र में मिशेल ने लिखा है कि करार की राह के सभी अड़ंगों से निपट लिया गया है।
पात्रा ने कहा, 'क्रिश्चियन मिशेल ने डिस्पैच के रूप में हजारों पत्र लिखे थे और उसने भारत में रहने के बावजूद उन पत्रों को भेजा। भारत में जब वह ‘दलाल’ और बिचौलिये के तौर पर रह रहा था, तब वह अगस्तावेस्टलैंड के सीईओ को पत्र लिखा करता था।'
उन्होंने कहा, 'हमारी एजेंसियों को इनमें से कुछ पत्र मिले हैं। हमें मीडिया के जरिए ऐसा ही एक पत्र मिला। इस पत्र से रोम और रागा के पीछे की कहानी का खुलासा हो जाएगा।' (भाषा)