शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. FIR against BJP MLA
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 जनवरी 2019 (08:29 IST)

रियल एस्टेट ग्राहकों से धोखाधड़ी: भाजपा विधायक पर एफआईआर

रियल एस्टेट ग्राहकों से धोखाधड़ी: भाजपा विधायक पर एफआईआर - FIR against BJP MLA
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कानपुर (देहात) के भाजपा विधायक विनोद कटियार और उनकी पत्नी पर कथित धोखाधड़ी करने, आपराधिक विश्वासघात और रियल एस्टेट ग्राहकों से करोड़ों रुपए ठगने का एक मामला दर्ज किया है। कटियार नोएडा के एवीपी बिल्डटेक के निदेशक भी है। 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 77 में एक आवासीय परियोजना शुरू की थी, जिसके लिए जमीन अधिग्रहित किया गया था। मकानों के लिए विज्ञापन निकाले गए और खरीदारों ने फ्लैट बुक करने के लिए कंपनी से संपर्क किया। खरीददारों ने कुल राशि का 10 फीसदी हिस्सा देकर फ्लैट बुक किया। खरीददारों और कंपनी के बीच करार हुआ कि मार्च 2014 तक ग्राहकों को फ्लैट की चाभी दे दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि इन फ्लैटों की कीमत 25 लाख रुपए है और यहां तक कि कंपनी ने ज्यादातर खरीदारों से करीब 90 फीसदी राशि तक जमा करा ली थी जबकि काम भी पूरा नहीं किया। (भाषा)