सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ghaziabad
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (21:31 IST)

तीन दोस्तों ने एक दोस्त को पेट्रोल डाल कर जलाया, मोबाइल को लेकर झगड़ा

तीन दोस्तों ने एक दोस्त को पेट्रोल डाल कर जलाया, मोबाइल को लेकर झगड़ा - Ghaziabad
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में 3 दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
 
 
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तुलसी निकेतन चौकी क्षेत्र निवासी शिवम और उसके 3 दोस्तों के बीच शुक्रवार को मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। शनिवार सुबह तीनों दोस्तों ने शिवम को बुलाया और मोटरसाइकल से पेट्रोल निकालकर उस पर डालकर आग लगा दी। परिजन ने शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
 
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि पीड़ित के परिजन की तरफ से उसके 3 दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं पीड़ित के परिजन का कहना है कि शुक्रवार शाम झगड़े के बाद इसकी सूचना संबंधित चौकी को दी गई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अगर गंभीरता से लिया होता तो उनके लड़के के साथ यह घटना नहीं हुई होती। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल का बड़ा हमला, भाजपा राज में किसान संकट में, मोदी किसी की नहीं सुनते