रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Now President Donald Trump troubles will increase in America itself
Last Updated : शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (22:46 IST)

अब अमेरिका में ही बढ़ेंगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

ट्रंप सरकार की नीतियों के खिलाफ 150 से ज्यादा संगठन उतरेंगे सड़क पर

trump policies
Protests against Trump in America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर जहां दुनियाभर के देशों की आलोचना झेल रहे हैं, वहीं अब अमेरिका में ही उनके खिलाफ मोर्चा खुलने जा रहा है। ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के विरोधियों ने सरकारी नौकरियों से छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और अन्य मुद्दों पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ को पूरे देश में रैली करने की योजना बनाई है।
 
150 से ज्यादा संगठन उतरेंगे सड़क पर : नागरिक अधिकार संगठनों, श्रमिक संघों, एलजीबीटीक्यू प्लस, अधिवक्ताओं, पूर्व सैन्यकर्मियों और चुनाव कार्यकर्ताओं सहित 150 से अधिक समूहों द्वारा 1200 से अधिक प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है। वॉशिंगटन में नेशनल मॉल, सभी 50 राज्यों की राजधानियों और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। ALSO READ: ट्रंप का ट्रैरिफ वॉर : आईफोन से लेकर नाइके स्नीकर्स और दवाइयां, क्या होगा सबसे महंगा?
 
प्रदर्शनकारी हजारों संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के क्षेत्रीय कार्यालयों, विभिन्न एजेंसियों को बंद करने, प्रवासियों को निर्वासित करने, ट्रांसजेंडर लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था घटाने तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए संघीय वित्त पोषण में कटौती करने के ट्रंप प्रशासन के कदमों की आलोचना कर रहे हैं। ALSO READ: चीन ने दिया ट्रंप को बड़ा झटका, अमेरिकी उत्पादों पर लगाया अतिरिक्त शुल्क
 
एलन मस्क की नीतियों से नाखुशी : टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के मालिक मस्क ने नवगठित सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में सरकारी कर्मचारियों की संख्या को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मस्क का कहना है कि वह करदाताओं के अरबों डॉलर बचा रहे हैं।
 
प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का रुख स्पष्ट है, वह हमेशा पात्र लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा, ‘मेडिकेयर’ और ‘मेडिकेड’ कार्यक्रम चलाएंगे। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का रुख अवैध विदेशियों को सामाजिक सुरक्षा, ‘मेडिकेड’ और ‘मेडिकेयर’ योजनाओं का लाभ देना है। आयोजकों को उम्मीद है कि शनिवार का प्रदर्शन जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद सबसे बड़ा होगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala