गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Leaving Ajit, another MLA reached Sharad Pawar, power game continues
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2023 (11:01 IST)

अजित को छोड़ शरद पवार के पास पहुंचा एक और MLA, जारी है पावर गेम

sharad pawar
NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक उठापटक जारी है। अब यहां अजित पवार और शरद पवार गुट में पावर गेम शुरू हो गया है। अब एक और विधायक ने अजित पवार गुट से सीनियर पवार के गुट में वापसी की है। मरकंद जाधव पाटिल तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने एक हफ्ते में अजित पवार का साथ छोड़ दिया है। उनसे पहले रामराजे नाईक-निंबालकर और दीपक चव्हाण भतीजे के गुट से चाचा कैंप में वापसी कर चुके हैं।

मरकंद जाधव पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले की वाई विधानसभा सीट से विधायक हैं। मकरंद के सैकड़ों समर्थक विधायकों ने भी उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए शरद कैंप में वापसी कर ली है। जाधव से पहले बीते शुक्रवार को रामराजे नाईक-निंबालकर और दीपक चव्हाण ने शरद पवार गुच में वापसी करने का फैसला किया था।

शरद पवार गुट के किरण लामहाटे अजित पवार के साथ आ गए हैं। किरण तीसरी बार पलटी मारकर अजित के गुट में शामिल हुए हैं। पहले भतीजे के गुट में शामिल, हुए दो दिन बाद चाचा का साथ पकड़ा और फिर भतीजे के पास वापस लौट आए हैं। 2 जुलाई को अजित के शपथ ग्रहण के बाद किरण शरद के गुट में चले गए थे और अब फिर से अजित कैंप में वापसी कर चुके हैं। अजित के शपथ ग्रहण के समय भी वह वहां मौजूद थे।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
भारी सुरक्षा के बीच बंगाल के 19 जिलों में फिर शुरू हुई वोटिंग