• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 3 February 2025 in India
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (08:40 IST)

Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार, पंजाब हरियाणा में सर्द मौसम, IMD का अलर्ट

प्रयागराज और राजस्थान में बारिश होने का अनुमान, पंजाब और हरियाणा में सर्द मौसम बरकरार, आईएमडी का मौसम को लेकर अलर्ट

Cold wave
Weather Update: आज 3 फरवरी के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। राजस्थान (Rajasthan) के अनेक हिस्सों में बारिश (rain) होने का अनुमान है, वहीं दूसरी ओर उत्तरप्रदेश में 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में सर्द मौसम बरकरार है। आईएमडी (IMD) ने मौसम को लेकर अलर्ट किया है।ALSO READ: weather: कश्मीर में दिन में मौसम गर्म व रात में ठंडा, राजस्थान में सर्दी का दौर जारी
 
दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं का अहसास : आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सुबह के वक्त हल्की धुंध तो दिन के वक्त गुनगुनी धूप के बीच ठंडी-ठंडी हवाओं का अहसास हुआ। दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार शाम और रात को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री तक रह सकता है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली से पंजाब तक हुई बारिश, अब और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट
 
राजस्थान के कई भागों में होगी बारिश : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 2 दिन बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 और 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
 
यूपी में बारिश और सर्दी की संभावना : उत्तरप्रदेश में 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना बन सकती है। इस दौरान तेज हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं। 4 फरवरी को यूपी के कई स्थानों पर चमक गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।ALSO READ: Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, अभी और हाड़ कंपाएगी ठंड
 
हरियाणा-पंजाब में खराब मौसम के संकेत : हरियाणा-पंजाब में सुबह-शाम की सर्दी के साथ मौसम खराब होने के संकेत हैं। यहां पश्चिमी विक्षोक्ष के कारण कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। गुरुग्राम, फरीदाबाद में हल्की धूप तो महेंद्रगढ़, फाजिल्का, सिरसा, हिसार, पंचकूला समेत कई जिलों में 4 और 5 फरवरी तक बारिश की संभावना बन रही है। हालांकि दिन में धूप खिलने से अब सर्दी का अहसास कम हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल कम सर्दी पड़ी है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बोलीं, ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी, ममता बोली मैं वर्जिन हूं