रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 25 September in India
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (09:39 IST)

Weather Updates: बंगाल, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, आज कहां, कैसा रहेगा मौसम?

असम में गर्मी के कारण 4 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद

Weather Updates: बंगाल, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, आज कहां, कैसा रहेगा मौसम? - Latest weather news for 25 September in India
Weather Updates: देशभर से अब मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है जिससे कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। यूपी और असम में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिल्ली में बारिश रुकने से गर्मी बढ़ गई है। आईएमडी ने आगामी सप्ताह में कई क्षेत्रों में व्यापक बारिश का अनुमान भी जताया है। असम में गर्मी के कारण 4 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।
 
दिल्ली में मानसून के आखिरी दिनों में वायु गुणवत्ता हुई खराब : राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के आखिरी दिनों में कल मंगलवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रात 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 204 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।

 
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने बुधवार के लिए वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और हल्की बारिश के भी आसार हैं। इसने कहा है कि मुख्य सतही हवा पूर्व/दक्षिण-पूर्व दिशा से 8 से 12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
 
आईएमडी ने पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है जिससे पूर्वी तट पर कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तर कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य, पूर्व और उत्तरपूर्व भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

 
असम में भीषण गर्मी ने किया बेहाल : असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सभी विद्यालयों को भीषण गर्मी के कारण मंगलवार से 4 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। यह सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने पूर्वानुमान जताया है कि गुवाहाटी में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या 2 बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
 
ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान : भुवनेश्वर से मिले समाचारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक 20 जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
प. बंगाल में अगले 2-3 दिनों में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान : कोलकाता से मिले समाचारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 2 या 3 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कल मंगलवार को यह जानकारी दी।

 
मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 26 सितंबर तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और अगले दिन तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान है।
 
दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्बा मेदनीपुर, मुर्शिदाबाद, नादिया, बीरभूम, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बांकुरा, पुरुलिया और झारग्राम जिलों में 26 सितंबर तक की अवधि के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, अलीपुरद्वार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और कूचबिहार जिलों में 27 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि उप हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
 
मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 20 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ मूसलधार बारिश (7-11 सेंटीमीटर) होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर-पश्चिम में उत्तरी आंध्रप्रदेश तथा दक्षिण ओडिशा के तटों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।

 
चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के परिणामस्वरूप 26 सितंबर तक सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बारगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम और गजपति में भारी बारिश होने की संभावना है। बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा नुआपाड़ा, कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अनूपगढ़, बीकानेर, जोधपुर, भुज और द्वारिका से होकर गुजर रही है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों और पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आस-पास के इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
 
मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण है, जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसके प्रभाव में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। उत्तर-पूर्व असम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई, पश्चिमी मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तटीय ओडिशा, तटीय कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल सहित महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई। पूर्वी असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, दक्षिण मध्यप्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम असम और नगालैंड में हल्की बारिश हुई।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 25 सितंबर को महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण-पूर्व गुजरात, दक्षिण मध्यप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta