रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah congratulated Prime Minister Narendra Modi

मोदी के नेतृत्व ने भारत का कद बढ़ाया, सभी भारत को साझेदार के रूप में स्वीकार करते : शाह

मोदी के नेतृत्व ने भारत का कद बढ़ाया, सभी भारत को साझेदार के रूप में स्वीकार करते : शाह - Home Minister Amit Shah congratulated Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को उनकी सफल अमेरिका यात्रा के लिए मंगलवार को बधाई दी और कहा कि इससे कूटनीति के मोदी सिद्धांत को और मजबूती मिली है जिसने पिछले 10 वर्षों में भारत को वैश्विक परिवर्तनकर्ता के रूप में आगे बढ़ाया है।
 
शाह ने यह भी कहा कि सफल क्वाड शिखर सम्मेलन, 'मोदी और अमेरिका' सामुदायिक कार्यक्रम और 'संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन' दुनियाभर में प्रधानमंत्री की बेजोड़ लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

 
शाह ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अमेरिका की 3 दिवसीय सफल यात्रा पर बधाई। यह यात्रा मोदी की कूटनीति के सिद्धांत को और मजबूत करती है जिसने पिछले 10 वर्षों में भारत को सतत विकास के उदाहरणों के माध्यम से वैश्विक परिवर्तनकर्ता की भूमिका में आगे बढ़ाया है।
 
शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व ने न केवल भारत की छवि को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में बढ़ाया है जिसकी हर कोई सुनता है, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के रूप में भी जिसे हर देश मानवता के उत्थान में एक साझेदार के रूप में स्वीकार करता है। मोदी ने अमेरिका की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान 'क्वाड लीडर्स' बैठक, भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया और संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया।

 
मोदी ने रविवार को क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और परस्पर लाभ तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कृषि कानूनों पर कंगना रनौत के बयान पर बवाल, कांग्रेस हमलावर, क्या बोली भाजपा?