Refresh

This website hindi.webdunia.com/national-hindi-news/nitin-gadkari-said-to-ramdas-athawale-there-is-no-guarantee-that-modi-govt-will-come-back-in-nagpur-124092400064_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nitin gadkari said to ramdas athawale there is no guarantee that modi govt will come back in nagpur
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (18:10 IST)

भाजपा चौथी बार सरकार बनाए इसकी कोई गारंटी नहीं, नितिन गडकरी ने क्यों दिया ऐसा बयान

Nitin Gadkari
nitin gadkari news in hindi : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने कैबिनेट सहयोगी रामदास अठावले के कई सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहने पर चुटकी ली। महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को एक कार्यक्रम में गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं हो सकती कि हमारी सरकार का चौथा कार्यकाल होगा, लेकिन निश्चित रूप से इसकी गारंटी है कि रामदास अठावले मंत्री जरूर बनेंगे। गडकरी ने अठावले को मौसम विज्ञानी बताया। 
 
कार्यक्रम अठावले को सम्मानित करने के लिए था। गडकरी ने उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान अठावले ने अपने भाषण में कहा था कि उन्हें अब तक 3 बार केंद्र में मंत्री पद मिला है और सरकार आने पर वे चौथी बार भी मंत्री बनेंगे। 
गडकरी अठावले के एक बयान का जवाब दे रहे थे, जिनकी पार्टी केंद्र और राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन में है। सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अभी रामदास अठावले ने कहा कि हम तीसरी और चौथी बार सत्ता में आएंगे। जबकि हमारे बारे में कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी निश्चित है। मैं यह मजाक में कह रहा हूं। चाहे कोई भी सरकार बनाए। रामदासजी को जगह सुनिश्चित है, जैसा कि उन्होंने खुद अपने भाषण में कहा था।
ये भी पढ़ें
NCERT की किताब में किस नाम को लेकर भड़के बाबा बागेश्वर, चिट्ठी से बताया लव जिहाद का खतरा