• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalkrishna Adwani President election
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 जून 2017 (12:47 IST)

लालकृष्ण आडवाणी क्यों हैं राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार

Lalkrishna Adwani
नई दिल्ली। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे अधिक योग्य उम्मीदवार बताते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के इस पितामह को यह सम्मान जरूर दिया जाएगा। 
 
सिन्हा ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति पद पर चुनाव की तिथि समीप आती जा रही है। आडवाणी अनुभवी, समर्पित एवं सम्मानित नेता हैं तथा राष्ट्रपति पद के लिए सबसे अधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें यह सम्मान अवश्य दिया जाएगा। 
 
भाजपा सांसद की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने राष्ट्रपति पद के लिए सामंजस्य स्थापित करने उद्देश्य से विपक्षी दलों से बातचीत के वास्ते तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है। राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 17 जुलाई को चुनाव होंगे तथा 20 जुलाई को मतों की गणना होगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन के लिए सार्वजनिक नोटिस