मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lakhimpur khiri, CM yogi, Uttarpradesh, action
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (17:50 IST)

‘जीरो टॉलरेंस मोड’ में सीएम योगी, खीरी में महिला से बदसलूकी मामले में सीओ और इंस्पेक्टर सस्पेंड

Lakhimpur khiri
लखीमपुर खीरी में नामांकन के दौरान गुरुवार को हुए बवाल और महिला से बदसलूकी के मामले में सीएम योगी जीरो टॉलरेंस मोड में आ गए हैं, उन्‍होंने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने सीओ मोहम्मदी और पसगवां इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार सुबह टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने आदेश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा मामले की पूरे मामले की जांच जाएगी। इसके आदेश भी दे दिए गए हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदारी अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।

योगी ने अतिरिक्त पुलिस बल और सतर्कता और संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि असलहा
आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त करके आवश्यक कार्रवाई भी की जाए।

दूसरी ओर महिला प्रस्ताव से बदसलूकी मामले में लखीमपुरखीरी डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि शासन के आदेश के बाद जिला स्तर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले को लेकर चुनाव आयोग को भी एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई है। जांच के लिए दो लोगों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।

दरअसल, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन यूपी के कई जिलों में बवाल हुआ था। सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई थी। लखीमपुर खीरी में भी भाजपा-सपा समर्थक आपस में भिड़ गए। यहां महिला प्रस्ताव से बदसलूकी भी की गई। मामला शासन तक पहुंचा तो सीओ और इंस्पेक्टर पर गाज गिर गई।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- यह देश में ‘यूनिफार्म सिविल कोड’ लागू करने का सबसे सही समय