सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kanwar Yatra 2021, UP News, CM, Kanwar Yatra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (14:51 IST)

कावड़ यात्रा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, 25 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

कावड़ यात्रा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, 25 जुलाई से शुरू होगी यात्रा - Kanwar Yatra 2021, UP News, CM, Kanwar Yatra
लखनऊ, कोरोना काल में हो रही कावड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के लिए ये निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों से संवाद स्थापित कर कावड़ यात्रा को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड काल को ध्यान में रखते हुए कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए।

इस साल 25 जुलाई से शिवभक्तों की कावड़ यात्रा शुरू होगी। योगी सरकार हर साल कावड़ियों के लिए विशेष इंतजाम भी करती रही है। इसके लिए उन्हें जगह-जगह पानी, आराम की सुविधा के साथ ही उनके स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा आदि भी की जाती है।

उत्तराखंड में इस साल भी कावड़ यात्रा प्रतिबंधित करने का ऐलान किया गया है। पिछले दिनों उत्तराखंड के डीजीपी ने आठ राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा पर प्रतिबंध है, ऐसे में यहां जो भी आएगा, हो सकता है उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाए। स्थानीय लोगों के लिए भी यात्रा प्रतिबंधित रहेगी।

2019 में उत्तराखंड लगभग 3 करोड़ काविड़िए यात्रा पर आए थे। इसमें उत्तर प्रदेश से 27 प्रतिशत कावड़ियों की संख्या थी। दरअसल कावड़ यात्रा में दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में कांवड़ियां हर की पैड़ी आते हैं। जहां से गंगाजल लेकर शिवरात्रि पर अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, बंगाल में मनेगा खेला होबे दिवस