बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lake foam case, NGT, Karnataka government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2017 (00:03 IST)

'झाग' मामले में एनजीटी ने की कर्नाटक सरकार की खिंचाई

Lake foam case
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने वार्थुर झील के पास बेंगलुरु की सड़कों पर झाग फैलने पर कर्नाटक सरकार तथा उसके नगर निकायों की बुधवार को खिंचाई की। सड़कों पर झाग के कारण शहर में भारी जाम की स्थिति बन गई थी।
 
अधिकरण के प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने सवाल किया कि यह क्या हो रहा है और इतना झाग कैसे आ रहा है? पीठ ने कहा कि झाग पैदा होने के कारण को क्यों नहीं दूर किया जा रहा है। पीठ ने कहा कि झाग के कारण सड़कों पर जाम लग रहा है जिससे ज्यादा वायु प्रदूषण हो रहा है।
 
पीठ ने समस्या पर काबू पाने को कहा। पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की जब एक वकील ने पीठ को सूचित किया कि शहर में मानूसन पूर्व की भारी बारिश होने के बाद वार्थुर झील में झाग बन रहा है।
 
झील में बन रहा झाग आसपास की सड़कों पर फैल गया, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वकील ने यह भी कहा कि वहां काफी बदबू होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
 
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पेश वकील ने पीठ से कहा कि वे इस मुद्दे पर गौर कर रहे हैं और अधिकरण को अगली सुनवाई के दिन स्थिति से अवगत करा देंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आसमान से 'आफत के ओले' बरसे (वीडियो)