• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Currency ban : Know new currency note of 500 and 2000 Rs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (14:26 IST)

नोटबंदी, जानिए कैसे होंगे 500 और 2000 के नए नोट, खास बातें...

#नोटबंदी

नोटबंदी, जानिए कैसे होंगे 500 और 2000 के नए नोट, खास बातें... - Currency ban : Know new currency note of 500 and 2000 Rs
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश में ये बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि पांच सौ और हज़ार रूपए के पुराने नोट मंगलवार मध्यरात्रि से इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर आने वाले नोट कैसे होंगे और खासतौर पर 500 का नोट। आइए हम आपको बताते हैं कि इन नोटों में क्या होगा खास।

  1. सबसे पहले तो इन नोटों की खास बात है कि 2000 के नोट पर मंगलयान का चित्र होगा।
  2. इसके अलावा 500 का नोट पिछले नोट के मुकाबले छोटा होगा।
  3. इसमें नोटों के नंबर को प्रमुखता से दो जगह, बाएं तरह ऊपर और दाएं और नीचे दिए गए हैं।
  4. हालांकि दोनों पर ही महात्मा गांधी के चित्र छपे होंगे।
  5. इन नोटों पर रुपए का नया चिन्ह भी होगा।
  6. हिंंदी और अंग्रेजी में अंक लिखे होंगे मगर हिंदी अंक वर्टिकल होंगे। 

 
 
इसके अलावा  इन नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।  हालांकि सबसे बड़ी चुनौती होगी कि फिलहाल बहुत से नोट प्रींटिंग प्रेस में हैं। बताया जा रहा है कि काफी नोट छप भी चुके हैं और 10 तारीख से बैंकों से मिलना शुरू हो जाएंगे।

बताया जा रहा है कि इन नोटों को जाली नोट से बचाने के लिए भी कुछ विशेष प्रावधान किए गए हैंं।