• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Killer of Amarnath pilgrims
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (11:50 IST)

यह कुख्‍यात आतंकी है अमरनाथ यात्रियों का कातिल...

यह कुख्‍यात आतंकी है अमरनाथ यात्रियों का कातिल... - Killer of Amarnath pilgrims
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के पीछे कुख्यात आतंकी इस्माइल का हाथ बताया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सुत्रों के अनुसार इस हमले को इस्‍माइल ने तीन अन्‍य आतंकियों के साथ मिलकर हमले को अंजाम दिया।
 
कहा जा रहा है कि इन चार में से दो आतंकी स्‍थानीय है, जिन्‍होंने इस पूरे हमले को अंजाम देने में इस्‍माइल की मदद की है। 
 
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक आतंकी हमले के शक में कुछ संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि लश्‍कर-ए-तैयबा की तरफ से हमले में शामिल होने से इनकार किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स नई ऊंचाइयों पर, निफ्टी 9,800 अंक के पार