• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kidney racket busted by Delhi Police
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (08:58 IST)

दिल्ली पुलिस ने किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार - Kidney racket busted by Delhi Police
नई दिल्ली। दिल्ली की हौजखास पुलिस ने किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अपना गोरखधंधा चला रहे थे। ये अब तक करीब 20 से ज्यादा लोगों की किडनी ले चुके हैं।
 
दक्षिण जिले की हौजखास थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी और उसने किडनी रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने ओटी टेक्नीशियन, 2 डॉक्टरों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गोरखधंधे को चला रहे थे और किडनी डोनर्स के नाम से अलग-अलग पेज बनाए हुए थे।
 
आरोपी गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनको चंद रुपए का लालच देकर उनकी किडनी निकाल कर बेच रहे थे। आरोपी अभी तक करीब 20 लोगों की किडनी निकाल चुके हैं। हौजखास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें
कच्‍चा तेल हुआ 10 डॉलर सस्‍ता, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव