गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kheer For 300 Children With Three Liters Of Milk
Written By भाषा
Last Updated : बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (20:15 IST)

3 लीटर दूध से 300 बच्चों के लिए बनी खीर, जानिए वायरल वीडियो का सच

Mid day meal
सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक स्कूल में मिड डे मील के नाम पर 3 लीटर दूध से 300 विद्यार्थियों के लिए खीर तैयार होने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने वीडियो को फर्जी बताया है।
प्रशासन ने अपनी जांच के बाद इस वीडियो को मनगढ़ंत और स्कूल प्रबंधन तथा प्रधानाचार्य के बीच चल रही तनातनी का परिणाम बताया है।
 
सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरसावा क्षेत्र स्थित संबंधित विद्यालय के प्रबंधन और प्रधानाचार्य के बीच कुछ तनातनी चल रही है। इस विवाद के चलते रसोई में खाना बनाने वाले रसोइयों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है।
 
उन्होंने कहा कि प्रबंधन के कुछ लोगों ने इस विवाद के चलते इन रसोइयों को 2 माह के वेतन और अन्य आर्थिक प्रलोभन देते हुए प्रधानाचार्य के छुट्टी पर जाने वाले दिन यह वीडियो तैयार कराकर सोशल मीडिया पर गलत संदेश देने का प्रयास किया।
 
पाण्डेय ने बताया कि वास्तविकता यह है कि इस तरह का कोई मामला नहीं हुआ है। स्कूल के प्रबंधन और प्रधानाचार्य से बात की गई है। वहीं, शिक्षा विभाग भी जांच कर रहा है। जिलाधिकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस कार्रवाई भी की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विपक्ष की धर्मनिरपेक्षता मुस्लिमों तक सीमित-अमित शाह