गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan milk price 140 rupees per litre milk was costlier than petrol in pakistan on muharram
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (14:36 IST)

पाकिस्तान में पेट्रोल से महंगा बिक रहा है दूध, कीमत 140 रु. लीटर

पाकिस्तान में पेट्रोल से महंगा बिक रहा है दूध, कीमत 140 रु. लीटर - pakistan milk price 140 rupees per litre milk was costlier than petrol in pakistan on muharram
इस्लामाबाद। कंगाल और बदहाल पाकिस्तान दुनियाभर में महंगाई का राग अलाप रहा है और उसके घर में ही आम जनता की महंगाई से कमर टूट रही है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त हो गई है। स्थिति यह है कि मोहर्रम पर दूध के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो गए।
 
जहां पेट्रोल 113 रुपए प्रति लीटर है, वहीं दूध के दाम 140 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए। दूध के बढ़ते दामों से लोग चाय के लिए भी तरस गए हैं।
 
दूध की आधिकारिक कीमत 94 रुपए प्रति लीटर की तुलना में 140 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक महंगा बिका। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 113 और डीजल की कीमत 91 रुपए प्रति लीटर है, लेकिन दूध यहां 140 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका।
दाम बढ़ने के पीछे डेयरी माफिया : इस लूट व महंगाई का कारण डेयरी माफिया द्वारा मुहर्रम पर दूध की बढ़ी मांग के बीच नागरिकों से लूटमार पर उतर आना और मनमानी कीमत वसूला जाना रहा है। इससे कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गईं। कराची और सिंध प्रांत में दूध के दाम आसमान पर पहुंच गए।
 
मोहर्रम की 9 और 10 तारीख को लोगों के बीच बांटने के लिए दूध का शरबत व खीर आदि बनाई जाती है। बढ़ती मांग को देखते हुए दूध विक्रेताओं ने लूटमार मचा दी है, जबकि सरकार द्वारा दूध की तय की गई कीमत 94 रुपए लीटर ही है।