स्पाइवेयर के माध्यम से मेरे फोन को निशाना बनाया गया : केसी वेणुगोपाल
KC Venugopal made this allegation on Modi government : कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को मोदी सरकार पर उनके फोन को दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर के माध्यम से निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा इस घोर असंवैधानिक कृत्य तथा निजता के हनन का पुरजोर विरोध किया जाएगा। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आपराधिक और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है।
वेणुगोपाल ने एप्पल की ओर से कथित तौर पर भेजे गए एक संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें कहा गया है, आपको एक ऐसे स्पाइवेयर हमले द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जो आपके एप्प्ल आईडी से जुड़े आईफोन को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, मेरे फोन पर भी अपना पसंदीदा दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर भेजने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद! एप्पल ने आपके इस विशेष उपहार के बारे में मुझे सूचित किया है। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आपराधिक और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है, राजनीतिक विरोधियों के पीछे पड़ रही है और इस तरह से उनकी निजता पर हमला कर रही है।
निजता के हनन का पुरजोर विरोध करेंगे : उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव का संदेश यह है कि लोग संविधान पर किसी भी हमले और भाजपा के फासीवादी एजेंडे को खारिज करते हैं। वेणुगोपाल ने कहा, हम इस घोर असंवैधानिक कृत्य और हमारी निजता के हनन का पुरजोर विरोध करेंगे। उनके द्वारा साझा किए गए संदेश में कहा गया है कि एप्पल ने पहले उन्हें 30 अक्टूबर, 2023 को एक सूचना भेजी थी...उन्हें सूचित करना था कि उनके डिवाइस के खिलाफ एक और हमले का पता चला है।
इस चेतावनी पर पूरा भरोसा है : इस संदेश के अनुसार, एप्पल ने पाया कि आपको एक किराए के स्पाइवेयर हमले द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जो आपके एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को दूर से प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। यह हमला संभवतः आपको इस संदर्भ में लक्षित कर रहा है कि आप कौन हैं या आप क्या करते हैं। हालांकि यह कभी भी संभव नहीं है ऐसे हमलों का पता लगाते समय पूर्ण निश्चितता हो। एप्पल को इस चेतावनी पर पूरा भरोसा है। कृपया इसे गंभीरता से लें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour