शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil Mishra vs arvind kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 9 मई 2017 (13:57 IST)

केजरीवाल का भ्रष्ट चक्रव्यूह तोड़ दूंगा, या अभिमन्यु की तरह मारा जाऊंगा...

केजरीवाल का भ्रष्ट चक्रव्यूह तोड़ दूंगा, या अभिमन्यु की तरह मारा जाऊंगा... - Kapil Mishra vs arvind kejriwal
आम आदमी पार्टी के निलंबित नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए मंगलवार को कहा कि या तो मैं केजरीवाल के भ्रष्ट चक्रव्यूह को तोड़कर विजय प्राप्त करूंगा अन्यथा अभिमन्यु की तरह मारा जाऊंगा। 
 
मिश्रा ने कहा कि मैंने एसीबी को पत्र नहीं लिखा तो केजरीवाल मुझे पद से नहीं हटाते। कपिल ने केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं भी इस्तीफा देता हूं और आप भी इस्तीफा दीजिए, चुनाव क्षेत्र आपकी पसंद का, हो जाए दो-दो हाथ चुनाव के मैदान में। आपके पास पूरी टीम है, पैसा है, जबकि मैं बिलकुल अकेला हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे पास केजरीवाल के खिलाफ सारे सबूत हैं। मैंने सीबीआई में उनके खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल करूंगा। कपिल ने कहा कि मैंने सीबीआई में टैंकर घोटाले के दस्तावेज सौंपे हैं, उनमें एक रिश्वतखोरी की, एक टैंकर घोटाले की और एक जमीन सौदे की। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल की हर चाल जानता हूं। 
 
उल्लेखनीय है कि कपिल मिश्रा का आरोप है कि केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन से 2 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी साथ ही केजरीवाल के साढ़ू पर 50 करोड़ के जमीन सौदे का भी आरोप लगाया है। उ्नका आरोप है कि पंजाब चुनाव में गड़बड़ी हुई है साथ ही आप नेता अपनी विदेश यात्रा का ब्योरा भी उपलब्ध कराएं।
ये भी पढ़ें
कपिल मिश्रा के आरोपों के बीच दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में अरविंद केजरीवाल