गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kacha badam singer bhuban meets with an accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 मार्च 2022 (12:52 IST)

'कच्चा बादाम...' गाने से मशहूर हुए भुबन बाड्‍याकर सड़क दुर्घटना में घायल

'कच्चा बादाम...' गाने से मशहूर हुए भुबन बाड्‍याकर सड़क दुर्घटना में घायल - kacha badam singer bhuban meets with an accident
नई दिल्ली। हाल ही में कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुए भुबन बाड्‍याकर (Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके सीने में चोट आई है।  
 
जानकारी के मुताबिक भुबन को खबर है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सरी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिस समय यह हादसा हुआ भुबन कार चलाना सीख रहे थे। घटना सोमवार रात की है। इस घटना में भुबन के सीने में चोट आई है। भुबन ने हाल ही में एक कार खरीदी थी। 
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के एक गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर अपने गाने कच्चा बादाम की वजह से सुर्खियों में आए थे। भुबन के गाने की लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि सेलेब्स से लेकर आम जनता तक इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनाते हैं।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, ऑपरेशन गंगा से जुड़ी वायुसेना