मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big decision of central government in hit n run compensation case
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (15:09 IST)

हिट एन रन : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कई गुना बढ़ाई मुआवजे की राशि, जानिए कितनी मिलेगी रकम...

hit n run
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने हिट एंड रन यानी मोटर वाहन दुर्घटनाओं में मुआवजे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मोटर वाहन दुर्घटनाओं में मारे गए व्‍यक्तियों के परिजनों और घायलों को दिए जाने वाले मुआवजे को कई गुना बढ़ा दिया है।

खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार ने मोटर वाहन दुर्घटनाओं में मारे गए व्‍यक्तियों के परिजनों को मिलने वाले मौजूदा मुआवजे में 8 गुना वृद्धि करते हुए 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों के मामले में मिलने वाली राशि को भी 4 गुना बढ़ाते हुए 12500 रुपए से 50 हजार रुपए कर दिया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि इस योजना को हिट एंड रन मोटर वाहन दुर्घटना योजना, 2022 नाम दिया गया है। यह योजना 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी। इसके साथ ही मुआवजे के लिए आवेदन और पीड़ितों को भुगतान जारी करने की समय सीमा तय की गई है।
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War : यूक्रेन में अब तक 14 बच्चों समेत 352 की मौत, 1684 लोग हुए घायल