शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. So far 352 including 14 children have died in Ukraine, 1684 injured
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (15:53 IST)

Russia Ukraine War : यूक्रेन में अब तक 14 बच्चों समेत 352 की मौत, 1684 लोग हुए घायल

Russia Ukraine War : यूक्रेन में अब तक 14 बच्चों समेत 352 की मौत, 1684 लोग हुए घायल - So far 352 including 14 children have died in Ukraine, 1684 injured
कीव। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1684 लोग घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कितने जवान हताहत हुए हैं। रूस ने दावा किया है कि उसके बल केवल यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं और यूक्रेन के आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है।
वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को केवल यह स्वीकार किया कि रूसी सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उसने उनकी संख्या नहीं बताई।(भाषा)