मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JP Nadda attacks Rahul Gandhi on PM cares SC decision
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (14:19 IST)

पीएम केयर्स पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहुल के कुटिल मंसूबों को झटका : जेपी नड्‍डा

पीएम केयर्स पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहुल के कुटिल मंसूबों को झटका : जेपी नड्‍डा - JP Nadda attacks Rahul Gandhi on PM cares SC decision
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि पीएम केयर्स कोष संबंधी सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुटिल मंसूबों और उनके सहयोगियों की दुर्भावना और द्वेषपूर्ण कोशिशों को तगड़ा झटका है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स कोष में आई दान की राशि को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (NDRF) में स्थानांतरित करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया।

नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, 'पीएम केयर्स को लेकर उच्चतम न्यायालय का फैसला राहुल गांधी के कुटिल मंसूबों और उनके सहयोगियों की कोशिशों को तगड़ा झटका है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की दुर्भावना और द्वेषपूर्ण कोशिशों के बावजूद सत्य की चमक बरकरार रहती है।'
 
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हल्ला मचाकर दोषारोपण करने की आदत को जनता ने लगातार नकारा है और उसी जनता ने पीएम केयर्स कोष में दिल खेलकर दान किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओडिशा में Covid 19 के 2,239 नए मामले, 64533 लोग संक्रमित, 9 और लोगों की मौत