बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JP Nadda
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 मई 2017 (14:39 IST)

जेपी नड्डा ने अस्पतालों को गैस रिसाव पीड़ितों की मदद करने का दिया निर्देश

जेपी नड्डा ने अस्पतालों को गैस रिसाव पीड़ितों की मदद करने का दिया निर्देश - JP Nadda
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी अस्पतालों को दक्षिणपूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में हुए गैस रिसाव पीड़ितों की मदद करने को तैयार रहने का निर्देश दिया है।
 
कई स्कूली छात्राओं को शनिवार को गैस रिसाव की वजह से आंखों में जलन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह रिसाव स्कूल के निकट के एक कंटेनर डिपो से हुआ है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र की सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली गैस रिसाव घटना पीड़ितों की मदद करने को तयार रहने का निर्देश दिया गया है। मेरी दुआ बच्चों और परिवारवालों के साथ है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने इस घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु की सभी रेत खदानें 3 साल में हो जाएंगी बंद