तमिलनाडु की सभी रेत खदानें 3 साल में हो जाएंगी बंद
मदुरै। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने कहा है कि अगले 3 साल में तमिलनाडु के सभी निजी रेत उत्खनन बंद कर दिया जाएगा और सरकार रेत उत्खनन, भंडारण और सस्ती दरों पर इसके बिक्री का काम अपने हाथों में ले लेगी।
उन्होंने कहा कि अगले 3 सालों में रेत उत्खनन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सरकार रेत उत्खनन, भंडारण और रेत के बिक्री का कार्य पूरी तरह से अपने अंदर ले लेगी और इसे सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगी। पलानीसामी ने कहा कि सरकार बिल्डरों से रेत के विशुक्रवार को्प का उपयोग करने का आग्रह किया है।
अवैध रेत उत्खनन से न सिर्फ नदियों का जल-स्तर गिरा है बल्कि राज्य भर में नदियों के प्रवाह भी प्रभावित हुआ है। (भाषा)