सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU student allegedly drugged, raped by AISA activist in hostel
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 22 अगस्त 2016 (10:52 IST)

जेएनयू में एक और घिनौना कांड, छात्रा के साथ छात्र ने किया रेप

JNU student
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है। पीएचडी कर रही एक छात्रा ने जेएनयू से ही पीएचडी कर रहे एक छात्र पर रेप का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि छात्र ने फिल्म देखने के बहाने लड़की को अपने रूम में बुलाया और ये घिनौनी हरकत की।
छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने पीएचडी के इस स्कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 28 साल की फर्स्ट इयर पीएचडी छात्रा ने बताया कि आईसा के एक्टिविस्ट और जेएनयू के छात्र ने उनके साथ ये हरकत की। पुलिस के मुताबिक जून में लड़की ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उसने हाल ही में सराही गई मराठी फिल्म सैराट देखने की इच्छा जताई थी। इसी बीच अनमोल नाम के इस शख्स ने फेसबुक पर लड़की को मेसेज किया कि उसके पास इस फिल्म की कॉपी है।
 
फिल्म सैराट दिखाने के बहाने बुलाकर जेएनयू की छात्रा से स्कॉलर ने किया रेप! जेएनयू विश्वविद्यालय एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है। एक छात्रा ने जेएनयू से ही पीएचडी कर रहे एक छात्र पर रेप का आरोप लगाया है।
 
उन्होंने आगे बताया कि 20 अगस्त को अनमोल ने लड़की को उसके हॉस्टल से पिक किया और ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के अपने रूम में ले आया जहां अनमोल ने शराब पिलाने के बाद लड़की के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया और पीड़ित को धमकी भी दी गई। पुलिस ने अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री से मिले कश्मीर के विपक्षी नेता, पैलेट गन पर बैन लगाने की मांग की