गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jio new all in one plan
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (21:34 IST)

JIo का न्यू ऑल इन वन प्लान, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

JIo का न्यू ऑल इन वन प्लान, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा - jio new  all in one plan
रिलायंस जियो ने अपने नए टैरिफ प्लान का ऐलान कर दिया है। 6 दिसंबर से नए प्लान लागू हो जाएंगे। टैरिफ हाइक के बावजूद रिलायंस जियो के प्लान एयरटेल तथा वोडाफोन आइडिया के मुकाबले 25 फीसदी तक सस्ते हैं।

नए मोबाइल एवं डेटा प्लान के मुताबिक , जियो के ग्राहकों को 84 दिन वैधता और 1.5 जीबी प्रति दिन डेटा वाले प्लान के लिए अब 555 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। फिलहाल , ये सुविधाएं कंपनी के 399 रुपये के मौजूदा प्लान में मिल रही हैं। इस लिहाज से नया प्लान 39 प्रतिशत महंगा है।
 
इस पैक में जियो से जियो नंबर पर असीमित कॉलिंग मिलेगी। कंपनी की न्यायोचित उपयोग की नीति (एफयूपी) के तहत जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 मुक्त मिनट मिलेंगे।
 
जियो ने अपने बयान में कहा था 6 दिसंबर से उसके प्लान 40 प्रतिशत तक महंगे होंगे, लेकिन ग्राहकों को 300 प्रतिशत का अधिक फायदा भी मिलेगा। जियो यूजर्स 2199 रुपए में 12 माह की वैधता वाला रिचार्ज करा सकते हैं। इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।
 
उल्लेखनीय है कि कीमत बढ़ाने से पहले जियो ने 336 दिनों का एक नया प्लान लांच किया था। इस प्लान की कीमत 1,776 रुपए है। इस प्लान में यूज़र्स को 336 दिनों तक रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
इसके अतिरिक्त जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूज़र्स को कुल 4000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाएगी।