रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mobile internet rate
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (22:46 IST)

रविशंकर प्रसाद ने कहा, भारत में मोबाइल इंटरनेट की दर दुनिया में सबसे कम

Ravi Shankar Prasad
नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि देश में मोबाइल इंटरनेट की दरें दुनिया के देशों के मुकाबले काफी कम है। देश की शीर्ष मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनियों के कॉल और डेटा शुल्क में वृद्धि की घोषणा के एक दिन बाद उन्होंने यह बात कही।
भारती एयरटेल लि., वोडाफोन आइडिया लि. और रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने रविवार को मोबाइल दरें बढ़ाने की घोषणा की है। बढ़ी हुईं योजना की दरें मंगलवार से प्रभाव में आएंगी।
 
प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है कि देश में मोबाइल इंटरनेट की प्रति जीबी दर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। दुनिया में मोबाइल डेटा प्लान की तुलना करने वाली ब्रिटेन की एचटीटीपी://केबल डॉट को डॉट इन (http://cable.co.uk) से यह पता चलता है उन्होंने कीमत तुलना करने वाली साइट के मार्च 2019 में जारी चार्ट को भी पोस्ट किया है।
 
उनके अनुसार देश में 1 गीगाबाइट (जीडीपी) डाटा की लागत 0.26 डॉलर है जबकि ब्रिटेन में यह 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर है। वेबसाइट 230 देशों में मोबाइल डाटा शुल्क की तुलना करती है। यह आंकड़ा मार्च 2019 का है जिसे प्रसाद ने सोमवार को पोस्ट किया।
 
1 जीबी डेटा का वैश्विक औसत मूल्य 8.53 डॉलर है। दूरसंचार मंत्री ने एक और ट्वीट में कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार को संप्रग सरकार से विरासत में उच्च लागत वाला मोबाइल इंटरनेट मिला था। वर्ष 2014 में यह 268.97 रुपए प्रति जीबी था, ट्राई के अनुसार अब यह 11.78 रुपए प्रति जीबी है।
 
भारती एयरटेल ने 3 दिसंबर से 41 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है जबकि रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। वोडाफोन आइडिया की बढ़ोतरी भी 3 दिसंबर से प्रभाव में आएगी।
ये भी पढ़ें
MP के Honey trap जैसा मामला बेंगलुरु में भी आया सामने