दक्षिण भारत की दो आभूषण निर्माता कंपनियों के 130 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
नई दिल्ली। आयकर विभाग (आईटी) ने कथित कर चोरी के आरोप में दक्षिण भारत की दो आभूषण निर्माता कंपनियों से जुड़े 100 से ज्यादा स्टोरों और अन्य परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की। अधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
यह कार्रवाई केरल की आभूषण कंपनी जोयालुक्कास और उससे जुड़ी एक अन्य कंपनी के खिलाफ की गई। विभाग सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने दोनों कंपनियों के चेन्नई, हैदराबाद, त्रिशूर और केरल के अन्य स्थानों समेत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 130 ठिकानों में छापेमारी की कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य नोटबंदी के बाद दोनों कंपनी पर कथित कर चोरी के आरोपों की जांच करना है। अधिकारियों ने इस दौरान खाते में भारी नकदी जमा करने और सोने, चांदी तथा हीरे की बिक्री के आंकड़ों का पता लगाया।
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग की चेन्नई शाखा इस देशव्यापी कार्रवाई का समन्वय कर रही है, इसमें 100 से अधिक आयकर अधिकारी और कई पुलिस टीम शामिल हैं। (भाषा)