शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Indian Cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (16:49 IST)

विराट और पुजारा गिरे, रबादा बने नंबर वन

विराट और पुजारा गिरे, रबादा बने नंबर वन - Virat Kohli Indian Cricket
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका से पहले टेस्ट में मिली हार में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज़ों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा को भी नुकसान उठाना पड़ा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ का पहला टेस्ट केपटाउन में सोमवार को समाप्त हुआ था जिसमें भारत को 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी। विराट ने मैच में पांच और 28 रन की पारियां खेलीं थीं और नतीजतन मंगलवार को जारी हुई रैंकिंग में विराट टेस्ट बल्लेबाज़ों में अपने दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट के 880 रेटिंग अंक हैं और उन्हें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने पछाड़ा है जो उनकी जगह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि एशेज़ विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ 947 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं टेस्ट विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज़ पुजारा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

उनकी जगह केन विलियम्सन ने ली है जो 855 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा नंबर वन बन गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंडियन स्क्वॉश ओपन में भाग लेंगे दस देशों के खिलाड़ी