सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, India-South Africa Test
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2018 (22:55 IST)

इस पिच पर 20 या 30 रन बनाना पर्याप्त नहीं था : कोहली

इस पिच पर 20 या 30 रन बनाना पर्याप्त नहीं था : कोहली - Virat Kohli, India-South Africa Test
केपटाउन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किसी भी बल्लेबाज के टिककर नहीं खेलने और अच्छी साझेदारी नहीं निभा पाने को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को यहां पहले टेस्ट मैच में हार का मुख्य कारण बताया।
 
 
कोहली ने भारत की 72 रन से हार के बाद कहा, हम लगभग 70 रन से हार गए। अगर हमने पहली पारी में मौके नहीं गंवाए होते तो वे 220 रन के आसपास ही रन बना पाते। थोड़े अंतराल में कई विकेट गंवाने से हमारी स्थिति खराब हुई। हम तीनों दिन मैच में थे और यह शानदार मैच था। कोहली का मानना है किसी एक बल्लेबाज को दूसरी पारी में 70 से 80 रन बनाने चाहिए थे।
 
उन्होंने कहा, यह शानदार प्रयास था, लेकिन किसी को 75 या 80 रन बनाने की जरूरत थी। 20 या 30 रन पर्याप्त नहीं थे। उनके पास एक गेंदबाज (डेल स्टेन) कम था, लेकिन उन्होंने सही क्षेत्र में गेंद पिच कराई और अपनी जी-जान लगा दी। हमें भी अपनी गलतियों में सुधार करने की जरूरत है। भारत की तरफ से पहली पारी में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी के अलावा कोई भी बड़ी भागीदारी नहीं निभाई गई, जो कि टीम के चिंता का विषय है।
 
कोहली ने कहा, इस मैच में अच्छी साझेदारी की भूमिका अहम होती और उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने जल्द ही सबक लिया और दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पंड्या की जमकर तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में 93 रन बनाए।
 
कोहली ने कहा, हमें पंड्या पर विश्वास है। स्वदेश हो या विदेश वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्‍होंने गजब का जज्बा दिखाया और उनकी पारी शानदार थी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने हर समय मुश्किल पलों में अच्छा खेल दिखाया।
 
उन्होंने कहा, इस टेस्ट में हर बार मुश्किल दौर में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से हमने हर बार करारा जवाब दिया वह शानदार था। यहां तक कि उनकी अच्छी गेंदबाजी के बावजूद हमने दबाव नहीं बनने दिया।  डुप्लेसिस ने कहा, पहली सुबह हमें उम्मीद थी कि गेंद मूवमेंट लेगी लेकिन पहले घंटे में हमने कुछ विकेट गंवा दिए।
 
उन्होंने कहा, मुझे लग रहा था कि 270 अच्छा स्कोर है लेकिन पंड्या ने इसके बाद जोखिम उठाया और वह चल गया। फिर से गेंदबाजों ने जिम्मेदारी बखूबी संभाली। हमारी रणनीति 200 रन से ऊपर पहुंचने और 350 रन के आसपास बढ़त लेने की थी। उन्होंने कहा, गेंद जिस तरह से आ रही थी उससे हम हैरान थे। यह पहले दिन की पिच की तरह थी। तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 
उन्होंने कहा, न्यूलैंड्स की पिच आम तौर पर धीमी होती है लेकिन पहली सुबह उन्होंने हमें सकते में डाल दिया। हमने पहली पारी में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। शानदार दर्शक और बेहतरीन परिस्थितियां। इससे बेहतर और क्या हो सकता है। फिलैंडर ने अपने साथी गेंदबाजों कैगिसो रबादा और मोर्ने मोर्कल की भी तारीफ की जिन्होंने डेल स्टेन की कमी नहीं खलने दी।
 
उन्होंने कहा, हमारे पास एक तेज गेंदबाज नहीं था लेकिन कैगिसो और मोर्ने ने भी शानदार गेंदबाजी की। मैंने विश्राम के बाद वापसी की और इसलिए थोड़ा मुश्किल महसूस कर रहा था। डेल चैंपियन गेंदबाज हैं। उम्मीद है कि वे जल्द ही वापसी करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सऊदी अरब में महिलाएं पहली बार स्टेडियम में देखेंगी फुटबॉल मैच