नेम प्लेट विवाद पर योगी सरकार से जयंत चौधरी नाराज, कावड़ यात्रियों पर दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव से पहले सपा का साथ छोड़कर भाजपा से गठबंधन करने वाले उन्होंने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि कावड़ यात्रियों की सेवा सब करते हैं। इस मुद्दे को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। भाजपा ने ज्यादा समझकर यह फैसला नहीं लिया है।
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों और ठेलेवालों के लिए अपनी दुकानों और ठेलों पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी फैसला लागू हो गया।
बहरहाल रालोद के साथ ही जदयू और एलजेपी भी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के फैसले से खुश नहीं है। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने साफ कर दिया है कि यह फैसला राज्य में लागू नहीं होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta