• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jasodaben, Charminar, Narendra Modi,
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (18:32 IST)

जसोदाबेन चारमीनार इलाके में मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं

Jasodaben
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन यहां चारमीनार इलाके में स्थित एक मंदिर में दर्शन करने पहुंची। तेलंगाना भाजपा के संयुक्त समन्वयक (प्रोटोकॉल) और मंदिर के न्यासी सदस्य संतोष मिश्रा ने बताया कि जसोदाबेन ने यहां  भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की।
 
वह कल यहां से 70 किमी दूर विकाराबाड़ कस्बे में एक मंदिर के दर्शन करने भी गई थीं और वहां उन्होंने संतोषी माता मंदिर में  पूजा की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिया बोर्ड ने तीन तलाक मुद्दे पर दिया यह बयान