मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir municipal elections voting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (13:13 IST)

जम्मू कश्मीर में मतदान जारी, 156 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

जम्मू कश्मीर में मतदान जारी, 156 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला - Jammu Kashmir municipal elections voting
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में नगर पालिका चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहा है, जिसमें श्रीनगर और गांदरबल जिलों में कुल 156 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह छह बजे प्रारंभ हुआ। राज्य के 308 मतदान केन्द्रों में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।


कश्मीर घाटी में छह जिलों में फैले आठ नगर पालिका निकायों में चौथे और अंतिम चरण में मतदान होना है, लेकिन इन आठ में से केवल दो निकायों के लिए ही मतदान हो रहा है। शेष छह निकायों के लिए मतदान नहीं होंगे। शेष निकायों में उत्तर कश्मीर स्थित बारामुला जिले का पट्टन, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर, पुलवामा और ख्रयू, शोपियां जिले की शोपियां नगर पालिका समिति और अनंतनाग जिले के दूरू वेरीनाग निकाय शामिल हैं।

इन निकायों के लिए मतदान नहीं होगा, क्योंकि यहां पर उम्मीदवार या तो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं या किसी ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम चरण में दो शहरी स्थानीय निकायों के 37 वार्डों के लिए कुल 156 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन वार्डों में 2,50,794 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि गांदरबल में नगर पालिका समिति के 12 वार्डों के लिए चुनाव हो रहा है। वहां 8,491 मतदाता हैं और 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहां कुल 12 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। श्रीनगर नगर निगम के 24 वार्डों के लिए 113 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहां कुल 2,41,043 मतदाता 295 मतदान केन्द्रों में वोट डालेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र नौ-मखदूम साहब (वार्ड संख्या 41) के बचीदरवाजा के लिए पुनर्मतदान हो रहा है। वहां पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहां कुल 1260 मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

गौरतलब है कि चौथे चरण में 79 नगर पालिका निकायों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिनमें कम से कम 17 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कुल 3,372 उम्मीदवारों ने 1,145 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल किए हैं। उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35ए को कानूनी चुनौती देने की वजह से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी तथा माकपा ने चुनाव का बहिष्कार किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान तितली : मृतकों की संख्या 27 तक पहुंची, राहत कार्य तेज