शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir drones have been seen again in jammu today near airforce station
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (09:31 IST)

J&K : जम्मू में आज सुबह फिर देखे गए 2 ड्रोन, एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की साजिश के पीछे हो सकता है ISI का हाथ!

J&K : जम्मू में आज सुबह फिर देखे गए 2 ड्रोन, एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की साजिश के पीछे हो सकता है ISI का हाथ! - jammu kashmir drones have been seen again in jammu today near airforce station
जम्मू। सीमा पार से घुसपैठ की गतिविधियां अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में आज सुबह एक बार फिर दो ड्रोन देखने का दावा किया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक एक ड्रोन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर कालूचक इलाके में दिखा तो वहीं दूसरा ड्रोन 4 बजकर 52 मिनट पर कुंजवानी में दिखा। 
 
ये दोनों इलाके एयरफोर्स स्टेशन के 7 से 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। खबरों के मुताबिक दोनों ड्रोन 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद से लगातार देखे जा रहे हैं ड्रोन। 
इस बीच खबरें हैं कि एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बीच पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। खबरों के मुताबिक अगर आतंकी संगठन के साथ मिलकर यह साजिश रची जाती तो उसमें पाकिस्तान का नाम सामने आ सकता है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आईएसआई ने सीधे यह साजिश रची है।
ये भी पढ़ें
वैक्सीन खरीद नियम में बदलाव, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला