वैक्सीन खरीद नियम में बदलाव, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी को हराने के लिए टीकाकरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस बीच मोदी सरकार ने कोविड टीकाकरण अभियान में सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है।
अंग्रेजी समाचार पत्र 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक नए बदलाव में 1 जुलाई से निजी अस्पताल अब सीधे वैक्सीन निर्माता से कोरोना के टीके नहीं खरीद सकते हैं। उन्हें अब CoWIN पर वैक्सीन का ऑर्डर देना होगा। केंद्र सरकार ने वैक्सीन की मासिक स्टॉक की लिमिट भी तय करने का निर्णय लिया है।
मीडिया खबरों के अनुसार मुंबई के अस्पतालों में मंगलवार को एक एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर डॉक्यूमेंट पहुंचा है। इसके अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में बीते महीने किसी खास सप्ताह में रोज जितनी औसत वैक्सीन की खपत हुई, उससे दोगुनी डोज ही मिलेंगी। निजी अस्पतालों को वैक्सीन के लिए रोजाना का औसत निकालने के लिए अपनी पसंद का सप्ताह चुनने की छूट होगी। इसकी जानकारी कोविन पोर्टल से ली जाएगी।