शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jamia Millia Islamia CAA protest Wasim Ahmed
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (15:46 IST)

CAA Protest March : जामिया प्रॉक्टर की छात्रों से वापस लौटने की अपील

CAA Protest March : जामिया प्रॉक्टर की छात्रों से वापस लौटने की अपील - Jamia Millia Islamia CAA protest Wasim Ahmed
नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद ने सोमवार को छात्रों से वापस यूनिवर्सिटी लौटने की अपील की है।
 
अहमद ने कहा कि मैं छात्रों और पुलिस दोनों से अपील करता हूं कि स्थिति से शांति से निपटें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे वापस यूनिवर्सिटी लौटे।
बताया जा रहा है कि प्रॉक्टर ने यह अपील इसलिए जारी की है कि ताकि पुलिस और छात्रों के बीच किसी तरह का टकराव पैदा न हो और हालात न बिगड़ें। 
 
दअरसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया से संसद भवन तक मार्च निकाला जा रहा है। इसी के मद्देनजर वसीम वहां पहुंचे और उन्होंने छात्रों से वापस लौटने की अपील की है।