• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IT raid on congress MP Dheeraj Prasad sahu, 300 crore cash seized
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (11:23 IST)

धनकुबैर धीरज साहू पर IT का शिकंजा, मिली 300 करोड़ की नकदी, नोट गिनने में मशीनें भी थकी

cash found in IT raid
Jharkhand news in hindi : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के आयकर विभाग की तलाशी में अब तक 300 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है। नोट गिनते गिनते मशीनों भी हांफने लगी है। इस बीच ओडिशा के बोलांगिर में नोटों से भरे 19 बैग और 1 पैटी बरामद की गई है।
 
ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की तलाशी में अबतक 300 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग ने राशि गिनने के लिए तीन दर्जन से अधिक नोट गिनने वाली मशीनें लगाई हैं। मशीनों की सीमित क्षमता की वजह से बेहिसाब राशि को गिनने में समय लग रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि अलमारियों में रखी 200 करोड़ रुपए की नकदी ओडिशा के बोलांगीर जिले में डिस्टिलरी समूह के परिसर से बरामद की गई जबकि शेष राशि ओडिशा के संबलपुर तथा सुंदरगढ़, झारखंड के बोकारो और रांची जैसे अन्य स्थानों से बरामद की गई। कुछ रकम कोलकाता से भी मिली।

वरिष्ठ भाजपा नेता अमर कुमार बावरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस मतलब लूट की गारंटी ! करप्शन की दुकान। अखबार ने दावा किया कि अब तक 300 करोड़ की नकदी बरामद की जा चुकी है।
 
भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने धीरज प्रसाद साहू के परिसर से 'बेहिसाब' नकदी की बरामदगी को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
 
इस बात पर जोर देते हुए कि इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी हैरान कर देने वाली है, उन्होंने मामले में गहन जांच की मांग की और आरोप लगाया कि इस राशि का कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी संबंध है।
 
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'
Edited by  : Nrapendra Gupta