भारत में इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत आज से
भारत में इस्लामिक नववर्ष हिजरी (Hijri) की शुरुआत 31 अगस्त से हो गई है। इसकी शुरुआत अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख पर होती है। यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित है।
खलीज टाइम्स के मुताबिक जॉर्डन व अल्जीरिया में यह 30 अगस्त को ही शुरू हो चुका है। इंडोनेशिया व मलेशिया में इस्लामिक नव वर्ष की शुरुआत जहां 31 अगस्त से होगी वहीं तुर्की में यह 1 सितंबर से शुरू होगा। यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित है।
मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर में आने वाला पहला महीना है। रमजान के बाद इस्लामिक कैलेंडर का यह सबसे पवित्र महीना है। हालांकि शिया मुस्लिमों के लिए यह समय खुशी का नहीं होता। इस महीने शिया हजरत मोहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन की याद में 10 दिन का मातम मनाते हैं।