1 सितंबर से ट्रैफिक नियमों में होंगे बड़े बदलाव, जानिए कितना लगेगा जुर्माना...
1 सितंबर से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम लागू हो जाएगा। इसी दिन से नए ट्रैफिक नियम भी लागू हो जाएंगे। अब शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग आदि में पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा। सड़क निर्माण में गड़बड़ी के कारण हादसे पर ठेकेदार और कंपनी पर भी जुर्माना लगेगा। हालांकि राज्य सरकारों पर इसे लागू करने का दबाव नहीं है, लेकिन इसे लागू करते हैं तो केंद्र सरकार मदद करेगी।
आइए, जानते हैं कि यातायात के किस नियम के उल्लंघन पर कितना लगेगा जुर्माना...