• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Is the coal scam money going to Maa Kali? : Mamata Banerjee
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अगस्त 2022 (22:23 IST)

क्या कोयला घोटाले का पैसा मां काली को जा रहा है?

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा भाजपा पर निशाना

Mamta Banerjee
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या कोयला घोटाले का पैसा मां काली को जा रहा है? उन्होंने कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि कोयला घोटाले का पैसा कालीघाट जा रहा है, लेकिन किसी का नाम नहीं बताती।
 
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अगर मेरे परिवार को केंद्रीय एजेंसियों (सीबीआई, ईडी) से नोटिस मिलता है तो मैं कानूनी तरीके से लड़ूंगी, हालांकि इन दिनों यह मुश्किल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह साबित हो गया कि मैंने किसी संपत्ति पर अतिक्रमण किया है या फिर ऐसा करने में किसी और की मदद की है तो उसे गिराया जा सकता है।
 
ममता ने कहा कि कालीघाट में मेरा आवास रानी रासमणि की जमीन पर है। मैं अस्थायी किरायेदार हूं। उल्लेखनीय है कि रानी रासमणि 19वीं सदी की जमींदार थीं और वे परमार्थ के कार्य करती थीं।