• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. insurance details of saif ali khan leaked
Last Updated : शनिवार, 18 जनवरी 2025 (10:30 IST)

लीक हुई सैफ अली खान की इंश्योरेंस डिटेल्स, इलाज में 36 लाख खर्च, बीमा कंपनी ने दिए 25 लाख

लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान के इलाज में अब तक करीब 36 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। बीमा कंपनी इसमें से 25 लाख पहले ही मंजूर कर चुकी है।

saif ali khan health
Saif Ali Khan news in hindi : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। सैफ के इलाज में अब तक करीब 36 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। बीमा कंपनी इसमें से 25 लाख पहले ही मंजूर कर चुकी है। सैफ की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें अभी भी निगरानी में रखा गया है।
 
पटौदी के नवाब सैफ अली खान के स्वास्थ्य बीमा की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई। कई लोगों ने इसे गोपनीयता का उल्लंघन माना और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
 
एक्टर ने निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के तहत बीमा लिया हुआ है। लीक हुए दस्तावेज के अनुसार सैफ ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपए का दावा किया है, जिसमें से 25 लाख रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं। इसके अलावा दस्तावेज में उनकी सदस्य आईडी, निदान, कमरे की श्रेणी और अस्पताल से डिस्चार्ज होने की तारीख जैसी संवेदनशील जानकारी भी शामिल है।
 
बीमा कंपनी ने भी एक बयान जारी कर कहा कि अभिनेता सैफ अली खान के साथ हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हम बेहद चिंतित है। हम उनकी शीघ्र और सुरक्षित स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वह हमारे पॉलिसीधारकों में से एक हैं। उनके अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन अनुरोध हमें भेजा गया था, जिसे हमने इलाज शुरू करने के लिए मंजूरी दी। इलाज के बाद अंतिम बिलों के आधार पर हम नीतिगत शर्तों के अनुसार भुगतान करेंगे। हम इस कठिन समय में सैफ और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
 
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात लगभग 2 बजे हमला हुआ था। उनके घर में चोरी के इरादे से घुसे एक शख्‍स ने अभिनेता पर चाकू से 6 वार किए। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 ऑपरेशन के बाद वे पूरी तरह खतरे से बाहर है। फिलहाल वे स्पेशल वार्ड में भर्ती हैं। इधर मुंबई पुलिस की 35 टीमें हमलावर की तलाश कर रही है। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सीजफायर को इजराइली कैबिनेट की मंजूरी, खत्म हुआ 15 माह से जारी युद्ध